Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेट्रोलियम पदार्थों पर छाई महंगाई तो भैंसा गाड़ी पर मोटरसाइकिल रख सवार हुए सपाई

पेट्रोलियम पदार्थों पर छाई महंगाई तो भैंसा गाड़ी पर मोटरसाइकिल रख सवार हुए सपाई

कानपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर वरिष्ठ सपा नेता हरप्रीत सिंह बब्बर के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल की बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में भैंसा ठेला के ऊपर मोटर साइकिल रख विरोध जताया गया। आरोप लगाते हुए हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहा कोरोना की पहली लहर के बाद दूसरी लहर में आम आदमी का व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो चुका है। आम जनता गहरे आर्थिक संकट से जूझ रही है। वहीं दूसरी तरफ सरकार आम जनता को बर्बाद करने की नीयत से काम कर रही है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस खाद्य सामग्री आदि में मूल्य वृद्धि कर गरीब और मध्यम वर्ग के ज़ख्मों पे नमक छिड़कने का काम किया जा रहा है। हरप्रीत बब्बर ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बंगाल की करारी चुनावी हार से खिसिया कर उसका ठीकरा आम जनमानस के सिर पर पेट्रोल -डीजल, रसोई गैस के दाम बढ़ाकर फोड़ने का काम किया है। हरप्रीत बब्बर ने कहा अब वह दिन दूर नहीं जब जनता विधानसभा चुनाव में वोट की चोट करके सत्ता से बाहर का रास्ता भाजपा को दिखाएगी।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से हरप्रीत सिंह बब्बर, जितेन्द्र सिंह संधू, दविंदर सिंह, सुखबीर सिंह, कुलवंत सिंह, अनमोल भाटिया, गुनदीप सिंह, रवीन्द्र रक्सेल, अंशु यादव, पप्पू वर्मा, सुनील वर्मा, नितिन यादव आदि रहे।