Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस के हत्थे चढ़ा ₹25000 का फरार सपा नेता

पुलिस के हत्थे चढ़ा ₹25000 का फरार सपा नेता

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में 5 जून को समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के औरैया से जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव का जेल से रिहा होने के बाद काफिले के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें धर्मेंद्र यादव अपने काफिले के साथ नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे आनन-फानन में एसएसपी के द्वारा धर्मेंद्र यादव समेत 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था और कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई थी।
इटावा जिले के सिविल लाइन थाने में एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह के आदेश के बाद धर्मेंद्र यादव समेत 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था वही पुलिस ने 30 वाहनों समेत 36 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी लेकिन मुख्य आरोपी धर्मेंद्र यादव फरार चल रहा था जिसकी तलाश में एसएसपी के द्वारा ₹25000 का इनाम भी घोषित किया गया था। इसी दरमियान धर्मेंद्र यादव जिला कोर्ट में आत्मसमर्पण करने जा रहा था तभी पुलिस द्वारा चलाई जा रही चेकिंग के दौरान धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई पूरे मामले में एसएसपी ने बताया है कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ औरैया जनपद में विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज है यह आरोपी 4 जून को जिला जेल से रिहा हुआ था और 5 जून को इसने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए का काफिला निकाला था जिसके लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई थी और आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।