छत्तीसगढ़। जिले में लगातार हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है।एक हफ्ते में यह दूसरी बड़ी घटना है जिसमें एक ही जंगल मे हाथी ने दो लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के अनुसार अब भी जंगल मे हाथियों की मौजूदगी बताई जा रही है। वन विभाग ने पूरे जिले में अलर्ट जारी किया हैं। जिले में लगातार हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। एक हफ्ते में यह दूसरी बड़ी घटना है, जिसमें एक ही जंगल मे हाथी ने दो लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के अनुसार अब भी जंगल मे हाथियों की मौजूदगी बताई जा रही है।वन विभाग ने पूरे जिले में अलर्ट जारी किया। जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र के जमुना जंगल मे पुटु बिछने गए दो ग्रामीण महिला पुरुष को हाथी द्वारा कुचलकर मारे जाने की खबर सामने आते ही जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने संवेदनशीलता का परिचय देते मृतकों को मुआवजा देने की घोषणा कर दी । कलेक्टर महादेव कावरे ने को बताया कि जशपुर जिले के फरसाबहार तहसील के ग्राम जमुना में 1 प्रकाश पिता अल्फोंस जति उरांव 2 दयामनी पति मक्सी जाति उरांव को प्रातः 5.30 बजे दंतैल हाथी द्वारा मार दिया गया। मृतक के परिवार को 6 लाख -6 लाख रुपये सहायता राशि देने के निर्देश DFO को दिए गए हैं।