Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरेराह महिला पर अज्ञात व्यक्ति ने फेंका तेजाब, गंभीर हालत में कराया गया भर्ती

सरेराह महिला पर अज्ञात व्यक्ति ने फेंका तेजाब, गंभीर हालत में कराया गया भर्ती

इटावा। जनपद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं अपराधी भरे बाजार भी अपराध की घटना को अंजाम देने से नहीं डर रहे हैं, ताजा मामला है थाना कोतवाली इटावा का। जहां बाजार में खरीदारी करने आई महिला के ऊपर अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से एसिड अटैक कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।शहर के गांधीनगर इलाके की रहने वाली महिला बाजार में शादी की खरीदारी कर रही थी। उसी वक्त एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला के ऊपर एसिड से हमला कर दिया। हालांकि गनीमत यह रही कि हमला पीछे से किया गया था और उसके चेहरे पर तेजाब नहीं पड़ा। एसिड अटैक से महिला घायल हो गई। जबकि उसके साथ में खड़ी अन्य महिला के ऊपर भी तेजाब पड़ गया ।जिससे उसके कपड़े जल गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, महिला के ऊपर एसिड अटैक की घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने जिला अस्पताल में पहुंच कर महिला का हालचाल लिया और तहरीर के आधार पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।