फिरोजाबाद। माासूम रोहित की हत्या का मंगलवार को खुलासा किया गया। थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस लाइन स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा 14 जून को मासूम रोहित पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम तोतलपुर थाना बसई मोहम्मदपुर की तोतलपुर के जंगल गड्डा में रोहित के नाक, मुंह दबाकर हत्या की गयी थी, जिसके संबंध में थाना बसई मोहम्मदपुर पर मुअसं 82/2021 धारा 302/201 भादवि अभियुक्त भारत पुत्र रणधीर निवासी ग्राम फाटस्को नगर थाना हसनपुर परवल हरियाणा हाल निवासी ससुराल सौफीपुर थाना बसई मौ0पुर व अन्य अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष बसई मोहम्मदपुर द्वारा सम्पादित की जा रही थी। साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त भरतपाल उर्फ भारत पुत्र रनवीर उर्फ रणधीर सिंह निवासी फाटस्को नगर थाना हसनपुर जिला पलवल हरियाणा को 21 जून को शाम को फतेहाबाद रोड मुकेश ढाबा के पास मन्दिर से गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त भरतपाल उर्फ भारत उपरोक्त ने पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा करते हुये बताया कि मेरी बुआ रुबी की शादी वर्ष 2012 मे गाँव तोतलपुर मे जोगेन्द्र उर्फ जागेश्वर के साथ हुयी थी। मेरी माता जी का निधन हो गया था। मेरे पिताजी ने दूसरी शादी कर ली थी। घर मे सही देखभाल न होने के कारण मैं अपनी बुआ के यहां रहने लगा और अपने कम्पटीशन की तैयारी करने लगा था। जहाँ मेरा एक लडकी से प्रेम प्रसंग हो गया था। जिसका विरोध मृतक रोहित के पिता मुन्नालाल किया और मेरे साथ मारपीट की थी। पंचायत मे फैसला किया था कि यह यहाँ से निकल जायेगा यहाँ नही रहेगा और भारत को यहाँ से भगा दिया गया था। लेकिन भारत उपरोक्त का फिर भी ग्राम तोतलपुर आना जाना रहा। जिसका विरोध मुन्नालाल ने सबसे ज्यादा किया था। इसके बाद भी मुन्नालाल ने भारत के साथ कई बार मारपीट की थी। वादी को यह नही पसन्द था कि यहाँ पर भारत अपनी रिस्तेदारी मे आये। लडकी की शादी होने के बाद भारत ने भी अपने शादी तोतलपुर के पडोस के ग्राम सौफीपुर से कर ली थी। लेकिन बीच मे आना जाना जारी रखा। अपनी बेइज्जती व बदनामी का बदला लेने की मन मे ठान रखी थी कि मुन्नालाल को एसा गम देगें की जिन्दगी भर याद रखेगें। इसी के चलते मुन्नालाल के परिवार के ही एक लड़के को लालच देकर रोहित को जंगल मे बुलाकर भारत ने अपने दोनो हाथो मे रोहित की मूँह व नाक दबा कर हत्या कर दी। शव को जंगल मे एक गड्डे मे छिपाकर भाग गया। अभियुक्त भारत के दूसरे साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसको घटना वाले दिन 500 रुपये दिये गये थे। जिनमे से 350 रुपये बरामद हुये। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जायेगा। उसके पास से घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल व दिये गये 500 से 350 रूपये बरामद हुए है। गिरफ्तार करने में महेश सिंह थानाध्यक्ष थाना बसई मौहम्मदपुर, उनि रामजीमल, है.का. रनवीर सिंह, का. मो. मौसीम आदि शामिल रहे।