Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो कैदी अन्तरिम जमानत पर रिहा

दो कैदी अन्तरिम जमानत पर रिहा

हाथरस। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव  चेतना सिंह ने अवगत कराया है कि उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र इन री कन्टेजियन ऑफ काॅविड-19 इन प्रिजन्स में हाईपाॅवर कमेटी द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह-प्रथम के निर्देशानुसार ऐसे विचाराधीन बन्दी जिनके मुकद्दमा में 7 वर्ष से कम सजा में निरूद्ध है, को जिला कारागार, अलीगढ़ को वीडियो क्रान्फ्रेंसिग के माध्यम से सुनने के उपरान्त सुश्री साक्षी सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 2 विचाराधीन बन्दियों को 60 दिन की अन्तरिम जमानत पर रिहा किया गया है।