जोधपुर। जेएनवीयू के संघटक कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में विश्वविद्यालय केपूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी के नेतृत्व में 18 वर्ष से अधिक आयु की छात्राओं के लिए महाविद्यालय के सभागार में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कोरोना गाइडलाइन की पालन करते हुए किया गया। कार्यक्रम संयोजक सुनील चौधरी ने बताया कि वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत के कर कमलों द्वारा किया गया। इस कैंप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा की 16 सदस्य टीम ने छात्राओं का टीकाकरण किया। मुख्य अतिथि उद्बोधन में वैभव गहलोत ने कैंप की सराहना करते हुए कहा कि इस महामारी में युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। हमें कोरोना की आपदा से अपने आपको तैयार करना होगा और पूरे देश और प्रदेश को स्वस्थ बनाने के हरसंभव प्रयास करने होंगे। इस दिशा में राजस्थान सरकार अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रही है। इस मिशन को परिवार, गली मोहल्ला से लेकर समाज के प्रत्येक तबके तक पहुंचाना होगा तथा वैक्सिंग के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करना होगा। उन्होंने कहा किवैक्सीनेशन इम्यूनिटी संवर्धन के लिए जरूरी है, जिसका फायदा प्रत्येक व्यक्ति को मिलना चाहिए। केएन कॉलेज के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने सहभागिता की है, इसलिए यह निश्चित रूप से सराहनीय प्रयास है। इस अवसर पर वैभव गहलोत ने हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स की रेंजर्स द्वारा दी जा रही स्वैच्छिक सेवाओं की प्रशंसा करते हुए चर्चा की। कार्यक्रम संयोजक सुनील चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि छात्राओं के लिए इस प्रकार का यह पहला कैंप है जिसमें हजारों की संख्या में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है तथा आने वाले समय में इसका फायदा प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचेगा। सरकार निरंतर टीकाकरण के लिए प्रयासरत है, आवश्यकता हमें जन जागरूकता के साथ आगे बढ़ने की है। इस अवसर पर केएन कॉलेज निदेशक प्रो. संगीता लूकड़ ने महाविद्यालय की आवश्यकताओं की ओर इशारा किया। बी .ए. द्वितीय वर्ष की खुशबू देवड़ा एवं खुशी ने इस कैंप के आयोजन के लिए सुनील चौधरी, मेडिकल टीम को बधाइयां दी तथा वैभव गहलोत का आभार व्यक्त किया। डॉ. जनक सिंह मीणा ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा हरेंद्र चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया I इस अवसर पर प्रो.अयूब खान, सुखदेव गोदारा, अर्जुन जाजड़ा, सुनील पटेल, दिलीप, दिनेश कुणाल, रेंजर तनिष्का अरोड़ा, राखी बोराणा, लक्ष्मी, हर्षिता, सोनिया और उनकी पूरी टीम उपस्थित रहे।