Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोविड में जान गंवाने वाले पालिका कर्मियों को दें 50 लाख आर्थिक सहायता

कोविड में जान गंवाने वाले पालिका कर्मियों को दें 50 लाख आर्थिक सहायता

हाथरस। नगर पालिका कर्मचारी संघ द्वारा इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लॉयज फेडरेशन ऑल इंडिया के आव्हान पर देशभर के कर्मचारियों के साथ-साथ अपने स्थानीय निकाय कर्मचारियों की पीड़ा से अवगत कराने के लिए प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को सौंपा गया है।ज्ञापन में नगर पालिका कर्मचारी संघ द्वारा कहा गया है कि कोरोना महामारी के दौरान कर्मचारियों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालते हुए जनमानस हित एवं संस्था हित में अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपनी जान लगाई गई है। लेकिन उनकी मांगों को अनदेखा कर आदेश किए जाते है। संघ ने मांग की है कि भीषण महंगाई से त्रस्त कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की सभी किस्तों का भुगतान जुलाई माह से कर दिया जाए, एक देश एक वेतन देने पर विचार कर निर्णय कराएं, इससे आयेदिन होने वाले झगड़े समाप्त हो जाएंगे। कोरोना बीमारी में लगे कर्मचारियों की मृत्यु पर 50 लाख रूपये की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा की धनराशि शीघ्र ही उस परिवार के बैंक खाते में दी जाए। क्योंकि बीमा कंपनी के जरिए होने वाले भुगतान में विलंब होता है। इसके साथ ही उनके आश्रित को नियमित नियुक्ति, पारिवारिक पेंशन एवं समस्त देयों का तत्काल भुगतान कर दिया जाए। रिक्त पदों पर भर्ती एवं पदोन्नति एक माह में की जाएं और नियुक्तियों में संविदा कर्मचारियों को वरीयता दी जाए। माह जून में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पेंशन 1 जुलाई को लगने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि को जोड़कर निर्धारित की जाए, जिससे न होने से कर्मचारियों को अपूरणीय क्षति हो रही है।
ज्ञापन देने वालों में नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा, महामंत्री विजय स्वर्णकार के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिया सिंह, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, संजीव कुमार, जगदीश शर्मा, मोहनचंद कुबेर, विद्यासागर शर्मा, गोपाल चतुर्वेदी, सत्यवीर सिंह, योगेश भारद्वाज आदि तमाम कर्मचारी शामिल थे।