हाथरस। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के दृष्टिगत पीडियाट्रिक केयर मैनेजमेंट के दो दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया। जिसमें चिकित्साधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह की उपस्थिति में डॉ. अनूप कुमार शर्मा पीडिएट्रीशियन, जिला महिला चिकित्सालय, डॉ.अंकुश चिकित्साधिकारी, कार्तिक स्टाफ नर्स, श्रीमती शिखा सिंह नर्स मेंटर जिला महिला चिकित्सालय जो कि राज्य स्तर से प्रशिक्षित हैं के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला अस्पताल तथा विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सभी चिकित्साअधिकारी सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण में बच्चों की देखभाल के अलावा शिशुओं एवं नवजात शिशु को इस बीमारी के दौरान किस प्रकार समुचित उपचार दिया जा सकेगा, विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी गई। जिसमें बच्चे को ऑक्सीजन देने का तरीका, क्रिटिकल केयर प्रबंधन का तरीका, वेंटिलेटर, एंबू बैग, ओ जी ट्यूब एवं ई टी ट्यूब किस प्रकार से लगाई जानी है प्रैक्टिकली करके बताया गया। साथ ही साथ बच्चों के लिए बाई पैप, सी पैप और वेंटिलेटर संचालन का तरीका समझाया गया तथा बच्चों के मामलों में प्रयोग की जाने वाली दवा के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। 90 पेज का मॉड्यूल प्रत्येक चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराया गया है।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी. एम. चतुर्वेदी द्वारा सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस ट्रेनिंग का शत प्रतिशत लाभ उठाएं और तृतीय लहर के संभावित खतरे को कैसे टाला जाए और लड़ा जाए यह सुनिश्चित करें।