Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संजय सिंह ने योगी सरकार पर बोला हमला, जनसंख्या नियंत्रण कानून के ड्राफ्ट पर उठाए सवाल

संजय सिंह ने योगी सरकार पर बोला हमला, जनसंख्या नियंत्रण कानून के ड्राफ्ट पर उठाए सवाल

इटावा। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह इटावा के सिंचाई डांक बंगले पहुँचे| पत्रकारों से वार्ता की जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर दिया बयान कहां मेरा व्यक्तिगत मानना है कि जनसंख्या वृद्धि एक समस्या है और जनसंख्या नियंत्रण होना चाहिए। लेकिन सरकार के द्वारा लाए गए ड्राफ्ट के ऊपर पूँछे सवाल में कहां यह कौन सा कानून है। जिसमें 2 से ज्यादा बच्चे वाला प्रधान बीडीसी जिला पंचायत सदस्य ब्लाक प्रमुख पार्षद नहीं बन सकता, लेकिन विधायक सांसद मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बन सकता है। इसलिए सबसे पहले 2 से ज्यादा बच्चे वालों को एमपी और एमएलए का चुनाव लड़ने पर रोक लगानी चाहिए समानता का कानून बनना चाहिये। उत्तर प्रदेश में ऐसे 153 विधायक हैं जिनके 2 से ज्यादा बच्चे हैं पहले उनके टिकट कटना चाहिए। कावड़ यात्रा को लेकर संजय सिंह ने कहा धार्मिक आस्था के साथ ही लोगों की जान बचाना भी जरूरी है इसलिए योगी आदित्यनाथ को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने जो कुंभ पर रोक लगाई है। उसी तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी विचार करना चाहिए। वही अखिलेश यादव से मुलाकात पर बोले अखिलेश जी को जन्मदिन की बधाई देने गया था, साथ ही पंचायत चुनाव में प्रदेश सरकार के द्वारा जो लोकतंत्र की हत्या हुई है। उस पर बात हुई गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं जनता भाजपा को श्मशान में तिलांजलि दे देगी।