Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ‘जेटीएन’ के खिलाफ हेल्परों ने किया प्रदर्शन

‘जेटीएन’ के खिलाफ हेल्परों ने किया प्रदर्शन

2017.05.13. 1 ssp news ssp kanpur nagar nigam and jtnकूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
कूड़ा उठान करवाने वाली ‘जेटीएन’ कम्पनी पर लगाया शोषण का आरोप
नगर निगम व जेटीएन के खिलाफ कूड़ा उठाने वालों ने की नारेवाजी
कानपुर, जन सामना संवाददाता। शहर के दक्षिणी क्षेत्र के जोन 5 अन्तर्गत गली-गली से कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों ने आज बर्रा-6 स्थित पाल टावर के पास प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कूड़ा उठाने वाले हेल्परों ने कूड़ा उठवाने का ठेका लेने वाली कम्पनी ‘जेटीएन’ कम्पनी पर गंभीर आरोप लगाया। प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि ‘जेटीएन’ कम्पनी में जब भर्ती की गई थी तब 7200 रुपये प्रतिमाह देने की बात कही गई। लेकिन अब किसी को चार हजार, किसी को तीन हजार या उससे भी कम का भुगतान किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जितने दिन ड्यूटी की है उसमें भी कई दिनों की अनुपस्थिति दिखाई गई है। रामफूल ने अपनी 2975 रुपये की चेक दिखाते हुए बताया कि एक माह में इतने रुपये ही कम्पनी दे रही है, इतने से परिवार कैसे चलेगा। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि जेटीएन व नगर निगम की मिली भगत से हम लोगों का शोषण किया जा रहा है। यह भी बताया कि नगर निगम के अधिकारियों से इस बावत शिकायत की तो जवाब दे दिया गया कि कम्पनी से बात करो लेकिन हम लोगों की कोई बात नहीं सुनी गई। वहीं यह भी बताया गया कि कम्पनी वालों ने धमकी दी है कि अगर प्रदर्शनवाजी या शिकायतें करोगे तो कम्पनी से निकाल दिया जायेगा।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्यरूप से राजू, अशोक, जगदीश, सुनील, राम बाबू, जगरूप, सोहन प्रकाश, रूपम् सहित कई दर्जन कूड़ा उठाने वाले हेल्पर मौजूद रहे और जेटीएन व नगर निगम के खिलाफ नारेवाजी की।