हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने आज क्वार्टर गार्ड की सलामी ली। सलामी उपरांत महोदय द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने क्वार्टर गार्ड के सभी पॉइंट को चेक किया गया व क्वार्टर गार्ड में इमरजेंसी हॉर्न को चेक किया गया जो सही हालत में मिला। पुलिस लाइन में चल रहे नव-निर्माण कार्य को देखा गया व संबन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा मेस का निरीक्षण किया व भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया। गणना/जीडी कार्यालय को चेक किया गया, डियूटी रजिस्टर को देखा गया व प्रतिसार निरीक्षक को क्रम वार डियूटी लगाने के निर्देश दिए गए। पुलिस स्टोर को चेक किया गया व साज सज्जा के समान के रखरखाव देखा गया व इन-आउट रजिस्टर को चेक किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बैरक एवं पुलिस लाइन की साफ-सफाई को देखा गया व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। शस्त्रागार को चेक किया, जिसमें शस्त्र का रखरखाव, चालू पुर्जो को देखा गया व साफ-सफाई देखी गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। यूपी 112 परियोजना के अंतर्गत जनपद हमीरपुर में दिनांक 04.08.2021 से नौ दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया था। जिसमे पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा प्रशिक्षण में शामिल समस्त प्रशिक्षणार्थियों से संवाद स्थापित कर ईमानदारी से कार्य करने जनता से नम्रतापूर्वक व्यवहार करने को कहा गया ताकि जनता का पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ सके। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक व पुलिस लाईन/यू0पी0-112 के पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।