#WhytalktoTaliban हैश टैग के साथ Koo पर लोग दे रहे है अपनी राय
अफगानी लोगों की मदद हमारा पहला धर्म है, Koo पर लोगों की राय
JAN SAAMNA DESK: बीते कई महीनों चले खूनी संघर्ष के बाद अफगानिस्तान में अब तालिबान का राज हो गया है। अफगानिस्तान में तालिबान का राज कैसा होगा, अस्थिरता कब खत्म होगी और कब अमन-चैन से लोग रहेंगे, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता। मगर तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जा दुनियाभर के लिए एक बड़ी चर्चा का विषय बना चुका है।
भारत में इस पूरे मामले पर नागरिकों ने अपनी राय सोशल मीडिया Koo (कू) के माध्यम से अपनी-अपनी भाषाओं में ज़ोर शोर से दे रहे है | जिसके चलते Koo पर #WhytalktoTaliban हैश टैग ट्रेंड हो रहा है | क्यूंकि मामला काफ़ी संगहीन है तो सोशल मीडिया पर दोनों तरफ की बातें सुनने को मिल रही हैं लोग सरकार अपील कर रहे हैं की इस पूरे मामले में एक बार तालीबान से बात करनी चाहिए वंही दूसरी और लोग अपना रोश प्रकट कर तालिबान की इस गलत हरकत से खासा नाराज़ भी है | इसी के साथ साथ कुछ लोग ऐसे भी है जो इस पूरे मामले में अफगानी लोगों के बारें में सोच रहे है जिन्होंने घर वालों को खो दिया है और जो लोग इस मामले में पूरी तरह से फंस चुके है और सभी देशों की सरकारों से अपील कर रहे है उनको जल्द से जल्द वहां से निकला जाये |
उत्तर प्रदेश में ATS हुई तैनात
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सहारनपुर के देवबंद में ATS कमांडों सेंटर बनाने का फैसला किया है। सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर ATS को 2000 वर्गमीटर जमीन मुहैया करा दी है। अफगानिस्तान के ताजा हालात को देखते हुए योगी आदित्यानाथ का यह फैसला जबरदस्त माना जा रहा है। देवबंद में ATS सेंटर बनने का काम तेजी से शुरू हो गया है। योगी के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने इस सेंटर पर प्रदेश के चुने हुए डेढ़ दर्जन AST अफसरों की तैनाती की जाएगी। शलभमणि त्रिपाठी बताया है कि तालिबान की बर्बरता के बीच उत्तर प्रदेश की की खबर भी सुनिए, योगी जी ने तत्काल प्रभाव से देवबंद में ATS कमांडो सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। युद्धस्तर पर काम भी शुरू हो गया है, प्रदेश भर से चुने हुए करीब डेढ़ दर्जन तेज तर्रार ATS अफसरों की यहां तैनाती होगी।
Home » मुख्य समाचार » Afghan Taliban Crisis: सोशल मीडिया में मचा कोहराम, लोग पूछ रहे सवाल, क्यों करनी चाहिए तालिबान से बात