Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाईवे निर्माण विभाग की लापरवाही से सर्विस लेन का कार्य अधूरा

हाईवे निर्माण विभाग की लापरवाही से सर्विस लेन का कार्य अधूरा

⇒बेलगाम हुए अधिकारी, नेता भी फरमा रहे आराम
⇒बदहाल नगर की सड़कें,जनता के बीच चक्का जाम करने जैसी चर्चाएं तेज
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर आए दिन सड़कों की हालत खस्ता हो रही है।सड़कों पर जगह-जगह बने गड्ढे वाहन चालकों के साथ ही आम राहगीरों के लिए भारी परेशानी का सबब बन गए हैं।मुख्य राजमार्ग पर ऊंचाहार में बने रेलवे ओवरब्रिज ने आम राहगीरों की समस्या को कई गुना बढ़ा दिया है।गड्ढा युक्त और जल मग्न सड़क पर वाहनों की रफ्तार में भी विराम लग गया है।नगर की अधिकांश सड़कें काफी समय से जर्जर है इन पर इतने गहरे गड्ढे हो गए हैं कि कई स्थानों पर सिर्फ सड़क का नामोनिशान बाकी है।रात के समय अंधेरे में इन रास्तों पर दुर्घटनाओं की संभावना अधिक हो जाती है।मुख्य राजमार्ग के ऊंचाहार रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज के निर्माण होने से यातायात तो सुगम हो गया है लेकिन नगर का व्यापार ठप सा हो गया है। स्थानीय लोगों के लिए यह ओवरब्रिज नासूर साबित हो रहा है।
वहीं एनएच विभाग ने रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज का निर्माण कर सरकारी अधिकारियों के सामने कार्य संपन्न होने का ढिंढोरा पीट दिया है जबकि तहसील कार्यालय में तैनात उप जिलाधिकारी महोदय के नगर में आने जाने का यही एक रास्ता है लेकिन फिर भी उप जिलाधिकारी महोदय की उदासीनता के कारण नगर की आम जनता ओवर ब्रिज के नीचे गड्ढा युक्त और कीचड़ से भरी सर्विस लेन पर चलने को मजबूर है वहीं ब्रिज के दूसरी तरफ बनी सड़क जो कि गुणवत्ता हीन होने के कारण उसमें भी जगह जगह पर बड़े गड्ढे हो गए हैं और बारिश होने पर ओवर ब्रिज के दोनों और सर्विस लेन पर पानी लबालब भरा होता है और निराश ग्रामीण मजबूरी में उसके बीच से होकर निकलते रहते हैं।क्षेत्रीय विधायक और तमाम तरह के उभरते हुए नेताओं से भी इस जर्जर सड़क का मामला छिपा नहीं है लेकिन इसे दुरुस्त कराने के लिए आगे कौन आएगा यह तो पता नहीं।
आजादी के बाद देश ने बड़ी तरक्की की है इंसान चांद पर पहुंच गया लेकिन गांव तक सड़क नहीं पहुंच सकी।हालांकि विकास की कवायद चल रही है हर साल विकास कार्यों के लिए प्लान तैयार किया जाता है शासन से करोड़ों रुपए भी मांगे जाते हैं लेकिन अब भी मूलभूत सुविधाएं तक पूरी नहीं हो सकी हैं।ऊंचाहार क्षेत्र की लगभग सभी मुख्य सड़कें गड्ढों में समाई हुई है और बारिश की वजह से जलमग्न है।जिसको लेकर दर्जनभर गांवों की जनता जर्जर सड़क पर उतर कर किसी भी समय अपना गुस्सा निकाल सकती है।जनता के बीच चक्का जाम करने जैसी चर्चाएं भी हो रही हैं।