Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाधान दिवस से मोह भंग होने के कारण फरियादियों की संख्या रही कम

समाधान दिवस से मोह भंग होने के कारण फरियादियों की संख्या रही कम

मौदहा, हमीरपुर।महीने के तीसरे शनिवार के अवसर पर कस्बे की तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर त्योहारों के साथ ही मौसम की मार भी साफ देखने को मिली जिसके चलते फरियादियों की संख्या कम रही।समाधान दिवस के मौके पर कुल 41 फरियादियों ने अधिकारियों को अपनी शिकायतों से दो चार कराया तो वहीं मात्र एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर अधिकारियों ने अपनी पीठ स्वयं थपथपा ली। महीने के तीसरे शनिवार के मौके पर कस्बे के तहसील सभागार में एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया और क्षेत्राधिकारी रविप्रकाश सिंह की संयुंक्त अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस के मौके पर कुल 41 शिकायतें मिली जिनमें से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।सबसे बड़ी बात यह है कि बार बार समाधान दिवस में शिकायत करने के बाद भी शिकायतों का निस्तारण नहीं होने के कारण लोगों का समाधान दिवस से मोह भंग हो गया है और दिन ब दिन समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या घटती जा रही है। शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के मौके पर अधिकांश शिकायतें नगरपालिका और राजस्व विभाग से सम्बंधित रही जिन्हे सम्बंधित विभागों को निस्तारण के लिए भेज दिया गया है।इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों या उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी देखने को मिली।