Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चार वाहन चोर को गिरफ्तार,12 मोटर साइकिलें बरामद

चार वाहन चोर को गिरफ्तार,12 मोटर साइकिलें बरामद

हरिद्वार, उत्तराखंड| लश्कर कोतवाली पुलिस ने चार वाहन चोरो को गिरफ्तार किया हैं। उनकी निशानदेही पर चोरी की 12 मोटर साइकिलें भी बरामद की है। एसपी देहात परमिंदर डोबाल ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हरिद्वार जिले में वाहन चोरी की घटनाएं दिन व दिन बढ़ती जा रही थी। इस पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। मुखबिर की सूचना पर लश्कर रायसी रोड से एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पुछताछ पर तीन अन्य वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया और एक भागने में कामयाब रहा। इनकी निशानदेही पर इनके पास से चोरी की 12 मोटर साइकिलें भी बरामद की गई है। यह सभी मोटरसाइकिल हरिद्वार और यूपी से चोरी की है। इसके साथ ही एस एस पी ने बताया कि इनके पास से चोरी की और भी मोटर साइकिलें बरामद हो सकती है। पुलिस कार्रवाई टीम प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान, उपनिरीक्षक मनोज सिरौला, रायसी चौकी इंचार्ज विनय मोहन द्विवेदी, उपनिरीक्षक मनोज नौटियाल, उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित, कांस्टेबल अवनेश, कांस्टेबल राणा, कांस्टेबल अबबलसिंह, कांस्टेबल रणवीर सिंह, कांस्टेबल अनिल सिंह, कांस्टेबल नौटियाल, कांस्टेबल जितेंद्र यादव, कांस्टेबल परवेज अली, कांस्टेबल शमशेर खान, कांस्टेबल नवाब हैदर, कांस्टेबल आमिर, कांस्टेबल हमीद खान, कांस्टेबल जितेंद्र मलिक आदि पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।