Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी पुनः दे सकेंगे अंक सुधार परीक्षा

परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी पुनः दे सकेंगे अंक सुधार परीक्षा

रायबरेली। यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट से असंतुष्ट परीक्षार्थी दोबारा परीक्षा दे सकेंगे। यूपी बोर्ड ने वर्ष 2021 की परीक्षा में पंजीकृत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के ऐसे परीक्षार्थियों से जो अपने परीक्षाफल से संतुष्ट नहीं हैं या उनके परीक्षाफल में अंक अंकित नहीं हैं केवल ‘प्रमोट’ लिखा है। बोर्ड ने ऐसे परीक्षार्थियों को दिनांक 18 सितंबर 2021 से आयोजित पुनः परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया है। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा और इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थी को केवल एक आवेदन पत्र अपने विद्यालय में दिनांक 27 अगस्त 2021 तक जमा करना होगा। तभी उसे पुनः परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।यह जानकारी ऊंचाहार क्षेत्र के श्याम सुंदर इंटर कालेज, छतौना, मरियानी के प्रबंधक सर्वेश सिंह चैहान ने एक विज्ञप्ति में दी है और यह भी बताया है कि उनका परीक्षा फल 2021 ही माना जाएगा। साथ ही इसमें यह भी शर्त होगी कि परीक्षार्थियों को मूल्यांकन में मिले अंक ही मान्य होंगे।