Thursday, May 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सूखी नदी में बही पानीपत के श्रद्धालुओं की कार

सूखी नदी में बही पानीपत के श्रद्धालुओं की कार

मदन यादवः हरिद्वार उत्तराखंड। बुधवार को उत्तरी हरिद्वार में सूखी नदी में पानीपत के श्रद्धालुओं की कार बह गई। यह कार बहते हुए हरकी पैड़ी के पास गंगा के बीचो बीच पहुंच गई। पुलिस टीम कार को गंगा से निकलाने का प्रयास कर रही है। घटना आज बुधवार दोपहर की है। पुलिस के मुताबिक, पानीपत से दो परिवार अलग-अलग दो वाहनों से स्कॉर्पियो और वैगनआर से हरिद्वार पहुंचे थे। दोनों वाहन उत्तरी हरिद्वार में खड़खड़ी श्मशान घाट के बगल में स्थित सूखी नदी में खड़ेे कघ्एि थे। आज हुई मूसलाधार बारिश के दौरान जंगल की तरफ से पानी का तेज बहाव आया और वैगनआर कार को बहाकर गंगा में ले गया। गनीमत ये रही कि कार में कोई व्यक्ति नहीं बैठा हुआ था। फिलहाल कार बहकर हरकी पैड़ी के पास गंगा में पहुँच गई। जल पुलिस की टीमें कार को रेस्क्यू करने की कोशिश कर रही हैं।