Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक डाॅ0 एनएस हार्डिकर की मनाई गई पुण्यतिथि

कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक डाॅ0 एनएस हार्डिकर की मनाई गई पुण्यतिथि

राघवेंद्र सिंहः कानपुर। जरौली फेस वन में कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड ने कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक स्वर्गीय डाॅ एनएस हार्डिकर की पुण्यतिथि का कार्यक्रम किया। इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के लोगों ने डाॅ0 हार्डिकर जी का माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में हार्डिकर जी के देश की आजादी की लड़ाई में देश की सेवा में किए गए योगदान पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम का संचालन सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष व हमीरपुर प्रभारी सुशील सोनी ने किया। उन्होंने बताया कि डाॅ0 नारायण सुब्बाराव हार्डिकर जी का जीवन त्याग समर्पण सेवा का पर्याय है। उन्होंने आजादी की लड़ाई में सेवादल की स्थापना कर सेवा अनुशासन के मूल्यों को लेकर एक अभियान चलाया जिससे अंग्रेजी शासन भयभीत रहा। सेवादल सदैव हार्डिकर जी के मूल्यों को लेकर के देश सेवा में आपसी भाईचारा को बनाए रखने की विचारधारा से आगे बढ़ता रहा है साथ ही जरूरत पड़ने पर जनता की लड़ाई मे संघर्षों के लिए तैयार है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बुंदेलखंड सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष संगीत तिवारी ने समाज के सच्चे सेवक के रूप में रहने वाले सफाई कर्मियों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र पहन सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कानपुर नगर अध्यक्ष मोहित दीक्षित, मान सिंह यादव, आर के सिंह, जीतू साहू, दिलीप साहू, कुलदीप कटिहार, सुभाष सिंह, राजेश शर्मा, बिहारी लाल निषाद, नीलम मिश्रा, रेनू सिंह उपस्थित रहे।