कानपुर। केन्द्रीय सुरक्षा बलों की नौकरियों में विकलांग व्यक्तियों का आरक्षण कोटा खत्म करने के विरोध में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने किदवई नगर के एच ब्लाक चैराहा स्थित शनि देव मंदिर में काली पट्टी बाध कर थाली और ताली पीट कर प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने केन्द्रीय सुरक्षा बलों की नौकरियों में विकलांगों को मिलने वाले आरक्षण को खत्म कर दिया है। आईपीएस, रेलवे सुरक्षा बल, दिल्ली, अंडमान और निकोबार, लक्ष्यदीप,दमन दीप, दादरा और नगर हवेली, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और असम राइफल सहित सशस्त्र पुलिस बल की नौकरियां आरक्षण हटाने वालों में शामिल हैं।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार व जिला अध्यक्ष दक्षिण आनन्द तिवारी ने कहा कि समानता के अवसर और समाज के पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने की बात करने वाली बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के इस फैसले की हम निन्दा करते हैं। जिला अध्यक्ष दक्षिण आनन्द तिवारी ने कहा कि सरकार ने इस फैसले को वापस नहीं लिया तो राष्ट्रीय विकलांग पार्टी केन्द्रीय समाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री व प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी। आरोप लगाया कि सरकार ने दिव्यांगजन अधिनियम की धारा 34 तहत प्रावधान का दुरुपयोग किया है। प्रदर्शन में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, अशोक कुमार, आनन्द तिवारी, वैभव दीक्षित, रामकुमारी वर्मा, गुड्डी दीक्षित, राजकुमारी वर्मा, गंगा सागर, जगत सिंह, अर्जुन कुमार, सत्य प्रकाश शुक्ला, रामकुमार गुप्ता, राजकुमार, आयुष शामिल थे।