Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया

टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया

कानपुर। डीबीएस कॉलेज में कोविड-19 का टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व उनके परिवारजनों का टीकाकरण कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा भेजी गई टीम के सदस्यों एवं महाविद्यालय के कर्मचारियों के विशेष सहयोग से टीकाकरण कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ सीएस प्रसाद द्वारा किया गया। आपने सभी को अपने उद्बोधन में टीकाकरण की महत्ता एवं अनिवार्यता पर जोर डाला और सभी को प्रेरित किया कि यह टीकाकरण अति आवश्यक है। कार्यक्रम का संयोजन वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ ज्ञान प्रकाश द्वारा संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के बरसर डॉ सुनील श्रीवास्तव, डॉ एसपी सिंह, डॉ आर के मिश्रा, डॉ अशोक मिश्रा, डॉ राजीव सिंह, डॉ सुनील उपाध्याय, अनुभव श्रीवास्तव, विजय आदि का विशेष योगदान रहा।