Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने सुनी शिकायतें

 समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने सुनी शिकायतें

हमीरपुर। थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने संयुक्त रूप से बिवांर व मुस्करा थाने का निरीक्षण कर जनसुनवाई की। तथा कई प्रकरणों में संबंधित बीट प्रभारियों एवं राजस्व निरीक्षक की टीम को तत्काल मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण के निर्देश दिए। तथा थाने के विभिन्न रजिस्टरो का अवलोकन कर उसके संबंध में थाना प्रभारी तथा अन्य संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का 1 सप्ताह के अंदर अनिवार्य रूप से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण कर दिया जाए। इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि तालाबों, सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल उसका संज्ञान लेकर उसी दिन उसका निस्तारण किया जाए। किसी भी दशा में सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण ना होने पाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जमीनी विवाद के प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर जाकर उसका निस्तारण करे। पैमाइश एवं कब्जा दिलाने संबंधी शिकायतो का उसी दिन गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाय। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी दशा में पेंडेंसी न रखी जाए। कहा कि गंभीर प्रकरणों में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवालय में लेखपाल, ग्राम सचिव, बीट आरक्षी निर्धारित समय में नियमित रूप से बैठकर अपने कार्यों का निस्तारण करे तथा 2 बजे तक पंचायत भवन में बैठने के उपरांत ही फील्ड में जायें। इस मौके पर मिशन शक्ति अभियान की महिला बीट आरक्षियों से भी मिशन शक्ति अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में उन्होंने पूंछताछ कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन के मिशन शक्ति कक्ष में संबंधित महिला आरक्षी अनिवार्य रूप से बैठकर महिला संबंधी प्रकरणों की सुनवाई करें तथा उनको महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान करें तथा संबंधित गांव के लोगों से नियमित रूप से संपर्क में रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति अभियान संबंधी रजिस्टर का अवलोकन किया तथा कहा कि अभियान संबंधित सभी गतिविधियों को इसमे अंकित किया जायें। उन्होंने कहा कि गांव में किसी भी दशा में अवैध शराब की बिक्री ना होने पाए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा सूचना तंत्र को विकसित किया जायें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, संबंधित थाने के प्रभारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।