Saturday, April 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेयजल समस्या से जूझ रहे लोग

पेयजल समस्या से जूझ रहे लोग

सुमेरपुर, हमीरपुर। कस्बा सुमेरपुर के मैथली शरण मार्ग में बड़ी पुलिया के पास पाइप लाइन लीकेज होने से जहां पानी रास्ते मे बहकर बर्वाद हो रहा है वही लोगो के घरों में पानी न पहुँचने से लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे है। बड़ी पुलिया के पास के निवासी व समाज सेवक बसंत कुमार मौर्य, पारस शिवहरे सहित दर्जनों लोगों ने जल संस्थान के अधिकारियों को एक शिकायती पत्र देकर बताया है कि पिछले तीन माह से यहाँ के निवासी पेयजल संकट से जूझ रहे है सुमेरपुर में बैठे कर्मचारी उनकी आवाज को नही सुन रहे है।पानी सड़क में बहकर बर्वाद हो रहा है कई दुकानों में पानी घुसने से दुकानदार परेशान है लेकिन इस समस्या पर कोई गौर नही कर रहा है। पाइप लाइन लीकेज होने के कारण लोगों के घरों में लगे नलो में पानी बून्द बून्द टपकता है जिससे लोग परेशान है।पानी के लिए दूर दराज लोगो को भटकना पड़ रहा है लोगो की मांग है कि समस्या से राहत दिलायी जाये।