Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाढ से बेघर हुये लोगो की सहायता हेतु कोविड फाइटर्स  ने भेजा नन्हा फरिस्ता

बाढ से बेघर हुये लोगो की सहायता हेतु कोविड फाइटर्स  ने भेजा नन्हा फरिस्ता

 बाढ़ पीड़ित महिला को तिरपाल देती नन्ही परी निमिका मुखिया

हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि बीते दिनों आई बाढ के बाद कच्चे मकानों के ढह जाने से बेघर हुये गरीब पीडितो की मदद के लिये फिर आगे आये कोविड फाइटर्स के लोग संगम क्षेत्र मे बसे परिवारों के घर गिरने से परेशान लोगो की स्थिति देख टीम द्वारा पीडितो को तिरपाल बांटी गयी जिससे वह अपने आशियाने के ढह जाने से तिरपाल की झोपडी बना उसमे रह सकें, जब तक उनके घर बन नही जाते। कोविड फाइटर्स की नन्ही सदस्य परी ने अपने हांथो से लोगो को 25 तिरपाल दिये। कोविड फाइटर्स टीम हर समय जरुरतमंदों की मदद मे तत्पर रहती है। कोरोना कांल हो या बाढ का कहर जैसी जरूरत वैसी मदद के लिये हमेशा लोगो के बीच मिलते हैं।