Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खून की कमी से जूझ रही महिला का सहारा बनी बुंदेलखंड रक्तदान समिति

खून की कमी से जूझ रही महिला का सहारा बनी बुंदेलखंड रक्तदान समिति

हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि आज अचानक कमजोरी होने पर परछठ निवासी उर्मिला पत्नी जयकरन को जिला अस्पताल हमीरपुर मे कराया गया था भर्ती। जहां जांच के बाद खून की कमी निकली तो पीडिता के पति खून के लिये ब्लड बैंक गये जहां ओ पांजिटिव ग्रुप का खून नही मिला। खून न मिलने से परेशान पति हतास होकर बैठ गया। जिसकी सूचना बुंदेलखंड रक्तदान समिति को मिली तो समिति ने फौरन पीडिता के पास जाकर उन्हे आश्वसन दिलाया की खून का प्रबंध हो जायेगा। परेशान न हों व समति के प्रदेश अध्यक्ष ने लोगो से संपर्क किया। जिस पर बांकी बिल्हाडी निवासी जलज ने जिला अस्पताल पहुंच महिला के लिये एक यूनिट ओ पांजिटिव ग्रुप का खून दान किया व महिला की जान बचाई। रक्तवीर योद्धा को समिति दिल से सल्यूट करती है। इस मौके पर समिति सदस्य अशोक गुरू, दीक्षा सिंह मौजूद रहे।