मौदहा, हमीरपुर। सरकार अन्ना पशुओं से किसानों की फसल की सुरक्षा को देखते हुए गांव गांव में गौशालाओं का निर्माण करा रही है जबकि पहले से ही अधिकांश ग्राम पंचायतों में गौशालाएं बनी हुई हैं और उनमें पशुओं की देखरेख के लिए दो व्यक्ति भी रखे गए हैं जिनके द्वारा गौशाला में बंद अन्ना पशुओं को भूसा चारा आदि की देखरेख करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।फिर भी यदा कदा गौशालाओं से अन्ना पशु निकलकर किसानों की फसल चौपट कर रहे हैं।शनिवार देररात गौशाला से निकले अन्ना पशुओं ने किसान की छः बीघा जमीन पर खड़ी ज्वार, अरहर,मूंग तथा सब्जी की फसलों को चौपट कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पढोरी निवासी किसान चंद्रभान सिंह पुत्र देशराज ने बताया कि देररात गौशाला से छूटे अन्ना पशुओं ने उसके खेत में घुसकर ज्वार,मूंग, अरहर और सब्जियों की छः बीघा जमीन में लगी फसलों को पूरी तरह से चौपट कर दिया है।जिससे उसके सामने भविष्य को लेकर चिंता सताने लगी है।वहीं उक्त मामले में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पढोरी श्रीराम ने बताया कि गौशाला में दो वयक्ति रहकर पशुओं की देखभाल करने का काम करते हैं लेकिन किसी अराजक तत्व ने रात में एंगल से तार तोडकर पशुओं को बाहर निकाल दिया है जिसके चलते किसान की फसल खराब हुई है। साथ ही बताया कि अन्ना पशुओं में गौशाला के कम हैं जबकि अधिकांश पशु गांववालों के हैं जो अन्ना छोड़ देते हैं उनसे कई बार कह दिया गया है लेकिन गांववाले अपने जानवर छोडऩे से बाज नहीं आ रहे हैं।