रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी सलोन के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत आज दिनांक 29 अगस्त 2021 को डीह पुलिस ने 12 वर्षीय बालिका की हत्या में शामिल फरार चल रहे 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।एक बदमाश पर 10000 रुपये का इनाम भी था। आपको बता दें कि 23 जुलाई को थाना क्षेत्र के गुलाबगंज गांव में 12 वर्षीय बालिका का शव मिला था।बालिका की नानी ने चाचा के ऊपर हत्या का आरोप लगाया था।पुलिस ने 25 जुलाई को मामले का खुलासा कर हत्या में शामिल उसके चाचा दिनेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।पुलिस के मुताबिक सम्पत्ति की लालच में बालिका की हत्या की गई थी।हत्या में शामिल दिनेश यादव के साथी फरार चल रहे थे। पुलिस ने आज हत्या में शामिल खीरो थाना क्षेत्र के एकौनी ग्राम निवासी गुलशन कुमार व थाना लालगंज के ग्राम नरपत का पुरवा मजरे कुंडहौरा निवासी प्रमोद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार हुए गुलशन पर 10000 रुपये का इनाम भी था।डीह थाना अध्यक्ष पवन प्रताप सिंह के साथ उप निरीक्षक संतोष कुमार की टीम ने अपराधियों को नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई|