फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस व सर्विलांस टींम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान डकैती की योजना बना रहे शातिर लूटेरे गैंग के दो अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से थाना रामगढ क्षेत्र से लूटी गयी अपाचे मोटर साइकिल, सोने की ज्वैलरी व अवैध असलाह बरामद किया गया है।
एसएसपी अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 जुलाई 2021 को एक नव दम्पत्ति जो अपाचे मोटर साइकिल से अपने ससुराल से अपने घर जा रहा था। उसी दौरान चनौरा पुल के पास रोककर मोटर साइकिल, मोवाइल फोन व सोने चाँदी के जेवरात लूट लिये थे। जिसके संबंध मे थाना रामगढ़ पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना की सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और एनएच रोड पर हुई इस दुस्साहसिक वारदात को चौलेंज के रूप मे लेते हुए पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे थाना रामगढ व सर्विलांस टीम को घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन मे थाना रामगढ पुलिस व सर्विलांस टीम दिन रात अथक प्रयास कर अपराधियो की पतारसी सुरागसी मे लगी हुई थी कि तभी रात्रि में सूचना मिली कि एक शातिर लूटेरो का गैंग सीएनजी पेट्रोल पम्प चनौरा के सामने रैपुरा रोड कूडा घर के पास किसी लूट व डकैती की योजना बनाने के लिये एकत्रित हुऐ है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घेरा बंदी कर दविश दी गयी तो मौके पर लूटे गये सोने चाँदी के आभूषण व अपाचे मोटर साइकिल सहित दो बदमाशो को पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा वताया गया कि लूट से सम्वन्धित जेवरातो को रवि यादव की सास कौशल्या देवी निवासी ठारपूठा थाना रामगढ के पास रखवाकर छिपा दिया था। इस घटना मे कौशल्या देवी का लूटपाट के सामान का वो हम लोगो का साथ देती है। जो फरार है व अन्य तीन अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर वहाँ से बच निकले। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध थाना रामगढ पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अंकित पुत्र शिवप्रताप सिंह निवासी पैगू थाना सिरसागंज, दीपू यादव पुत्र कालीचरन निवासी खाडा थाना बरहन जिला आगरा बताये गए। वहीं फरार अभियुक्तगण में रवि यादव पुत्र रामवीर सिंह निवासी दौलतपुर थाना नारखी, लक्ष्मण यादव पुत्र परसादीलाल निवासी नगला हरिशचन्द्र थाना टूण्डला, पिंटा पुत्र राजकुमार निवासी दौलतपुर थाना नारखी बताये गए। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हरवेन्द्र मिश्रा थानाध्यक्ष थाना रामगढ़, उ.नि. विक्रान्त तोमर सर्विलांस प्रभारी, उनि. उमेश सिंह, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।