Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » स्वास्थ्य » CHC के समानांतर चल रही क्लीनिक के आरोपी को 3 दिन की मिली मोहलत

CHC के समानांतर चल रही क्लीनिक के आरोपी को 3 दिन की मिली मोहलत

कारनामा वायरल होने के बाद जागा स्वास्थ विभाग, क्लीनिक पर चस्पा हुई नोटिस
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। सड़क के किनारे सीएचसी के समानांतर दूसरे के नाम की डिग्री बोर्ड पर लिखकर इलाज का व्यवसाय करने वाले झोलाछाप के विरुद्ध आखिरकार स्वास्थ विभाग की नींद टूट गई है। शनिवार को सीएचसी अधीक्षक ने झोलाछाप की दुकान पर नोटिस चस्पा कर तीन दिन के अंदर जवाब अभिलेख तलब किया है।
मामला रोहनियां सीएचसी के पास हनुमानगंज पुल के पास चल रही एक दवा की दुकान का है। कई वर्षों से यहां पर एक झोलाछाप सीएचसी के समानांतर अस्पताल चला रहा था। अस्पताल में मरीजों को भरती करके इलाज किया जा रहा था। यही नहीं अस्पताल के बोर्ड पर डाक्टर का नाम व इसकी डिग्री सभी किसी दूसरे व्यक्ति की लिखी गई है। जबकि अस्पताल का संचालन कोई और कर रहा है। आरोप था कि सीएचसी जा रहे मरीजों को रोककर यहां इलाज किया जाता था। मामले को लेकर विभिन्न समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हुई और सोशल मीडिया पर भी मामला खूब वायरल हुए। क्षेत्र के लोगों ने अस्पताल के कारनामे को अधिकारियों तक पहुंचाया। उसके बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। पहले तो सीएचसी अधीक्षक रोहनियां डॉ. सुनील गौतम ने झोलाछाप की दुकान का निरीक्षण किया। जहां एक दर्जन से अधिक मरीज भर्ती मिले। यही नहीं झोलाछाप का जो भी स्टाफ काम कर रहा था किसी ने मास्क नहीं लगाया था। उसके बाद सीएचसी अधीक्षक ने झोलाछाप की दुकान पर नोटिस चस्पा करके तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के साथ साथ सभी डिग्री और अन्य अभिलेख तलब किया है अन्यथा की दशा में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।