Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रीष्मावकाश के बेहतर उपयोग के बारे में बताया

ग्रीष्मावकाश के बेहतर उपयोग के बारे में बताया

कानपुर देहात। वर्तमान शैक्षणिक सत्र के अन्तिम कार्य दिवस में प्राथमिक विद्यालय खेम निवादा रसूलाबाद में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ए. आर. पी. ठाकुर पवन सिंह व आशीष द्विवेदी ने पूजन अर्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समर कैंप के महत्व एवं उपयोगिता पर संदेश देते हुए कुछ गतिविधियों को करा कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पवन सिंह ने ग्रीष्मावकाश के बेहतर उपयोग के महत्वपूर्ण सुझाव दिए। आशीष द्विवेदी ने बच्चों को कई गतिविधियों से परिचित कराया। प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ0 अर्चना मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन बच्चों के लिए मजेदार और समृद्ध अनुभव प्रदान करेगा। कैंपर्स ने मौज -मस्ती के साथ सीखे प्रदर्शन कला संगीत नृत्य के विविध कार्यक्रम इससे उनके आत्म विश्वास और सामाजिक कौशल में वृद्धि होगी । ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी होते हैं। बच्चों में आपसी सहयोग लगाव सराहना करने व समुदाय से जुड़े होने की भावना का भी विकास होता है। इसमें बच्चे व्यावहारिक ज्ञान से सीखते हैं और अपनी रोज की दिनचर्या से मुक्त हो नया अनुभव ग्रहण करते हैं। कार्यक्रम में बच्चों की सर्वाधिक उपस्थिति रही।
बच्चों को प्रमाण -पत्र मोमेंटो एवं पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में डॉ0 इन्द्रकुमार, प्रेमकुमार, किरन देवी, निर्मला देवी, रमाकांत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।