Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य राजमार्ग की बदहाल सड़कों पर लड़खड़ाते नागरिकों का तमाशा देख रहा सड़क निर्माण विभाग

मुख्य राजमार्ग की बदहाल सड़कों पर लड़खड़ाते नागरिकों का तमाशा देख रहा सड़क निर्माण विभाग

विभागों की आपसी छींटाकशी का शिकार हो रही नगर की आम जनता

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।
यूं तो चुनाव के समय में भी जनपद का यह ऊंचाहार क्षेत्र राजनीति करने वालों के लिए बहुत अहम होता है यहां तक कि राजनेता अपनी दूसरी विधानसभा से भाग कर विधानसभा ऊंचाहार 183 पर अपनी दावेदारी ठोंकते हैं लेकिन जब नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को सुधारने की बात होती है तो लोग अपने क्षेत्र में या फिर राजधानी में जाकर बैठ जाते हैं।ऐसे ही नगर पंचायत ऊंचाहार के रेलवे क्रासिंग के पास राजमार्ग पर ओवर ब्रिज के नीचे की सर्विस रोड एक तरफ से गड्ढा युक्त है जो कि अभी तक नहीं बनाई गई और ओवरब्रिज की दूसरी तरफ हल्की बारिश में ही जलाशय बन गई है।सड़क पर करीब दो फिट पानी भरा हुआ है।सर्विस रोड के किनारे जल निकासी के लिए बनाई गई नाली गायब हो गई है।जिसके कारण बरसात का पानी सड़क पर ही एकत्र हो रहा है।यह समस्या ओवरब्रिज निर्माण के बाद से ही बनी हुई है।चारो ओर से जल निकासी बंद है।जिसके कारण बरसात का पानी सड़क पर जमा हो रहा है।बीते कुछ महीनों से ऊंचाहार एसडीएम राजेन्द्र शुक्ला ने रेलवे क्रॉसिंग उन चार के ऊपर बने ओवरब्रिज के अधूरे सर्विस लेन के संबंध में अब तक केवल पत्राचार का ही बहाना बनाया हैं।नगर की बदहाल सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और पैदल जा रहे स्कूली बच्चों के ड्रेस खराब हो रहे हैं।आए दिन समाजसेवियों द्वारा सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का बखान किया जा रहा है लेकिन स्थानीय नेता और समाजसेवी क्षेत्र की जमीनी हकीकत से हटकर केवल प्रदेश और देश स्तर की ही बातें कर रहे हैं।लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर सिविल लाइन रायबरेली में जहां एक ओर सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से वाहनों का आवागमन प्रभावित है,वहीं दूसरी ओर सड़क और डिवाइडर भी टूट रहा है।यही नहीं के गोल चौराहे से लेकर बरगद चौराहे तक की सड़कें भी बदहाल अवस्था में जहां पर जिला प्रशासन का आवागमन हर समय बना रहता है यहां तक की सिविल लाइन चौराहे के किनारे बनी दुकानों के सामने इतना जलभराव है जो कि जनपद की खूबसूरती को कम कर रहा है।गौरतलब बात यह है कि इस राजमार्ग से दिन भर वीआईपी का आवागमन बना रहता है।किन्तु इस विकट समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।