रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।जनपद के राही ब्लाक सभागार में खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजलाल वर्मा ने एक बैठक की जिसमें सभी प्रधानाचार्य मौजूद रहे। बैठक में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मॉड्यूल पर चर्चा की गई।जिसके द्वारा बच्चों के अभिभावक के खाते में ड्रेस, जूता-मोजा,बैग का पैसा जाना है।खण्ड शिक्षा अधिकारी राही ने सभी प्रधानाध्यापक को डीबीटी को ध्यान से भरने व अभिभावकों को अपने अकाउंट को आधार से लिंक करने के लिए निर्देशित किया।बैठक में बच्चों का 100% रजिस्ट्रेशन प्रेरणा पोर्टल पर करने के निर्देश दिए व शारदा पोर्टल पर विस्तृत चर्चा की गई। पुस्तक वितरण शत प्रतिशत करने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डायट प्राचार्या ने सभी को कार्य समय करने को कहा।इस अवसर पर जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष रमेश सोनकर,राजेश कुमार शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,सुरेन्द्र यादव,अशोक शर्मा,श्रीमती मंजू लता,गंगा चरण भारती आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।