Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिवपाल बोले सपा से गठबंधन के सारे प्रयास कर लिए हमें अखिलेश यादव के जवाब का इंतजार

शिवपाल बोले सपा से गठबंधन के सारे प्रयास कर लिए हमें अखिलेश यादव के जवाब का इंतजार

इटावा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हमने सपा के गठबंधन के सारे प्रयास कर लिए अब इंतजार समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के जवाब का है।
इटावा में जिला सहकारी बैंक में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन के लिए उनकी पार्टी इंतज़ार कर रही है। अगर सपा की ओर से कोई जवाब नहीं मिला तो हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा से चुनाव लड़ेगी।

इसके लिए 11 अक्टूबर तक प्रमुख अखिलेश यादव के जवाब का इंतजार रहेगा। उन्होने कहा कि 12 अक्टूबर से वृंदावन मथुरा से पीएसपी की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा शुरू होगी जिसका कार्यक्रम शुरू तय हो चुका है।

उन्होने कहा कि उनका पार्टी पीएसपी इटावा में जसवंतनगर, इटावा और भरथना की तीनों सीटों के साथ-साथ औरैया की भी तीनों सीटें जीतेगी।
ओवैसी के सवाल पर उन्होंने कहा वह देश के बड़े नेता है उनके बयान को उनका कोई कमेंट नहीं होगा।