Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईवीएम और मतदाता जागरूकता के तहत प्रशिक्षण का शुभारंभ

ईवीएम और मतदाता जागरूकता के तहत प्रशिक्षण का शुभारंभ

फिरोजाबाद। जसराना तहसील सभागार में आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के संबंध में तहसील स्तरीय एवं खंड स्तरीय ट्रेनरों का ईवीएम और मतदाता जागरूकता के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। प्रशिक्षण सह कार्यशाला का सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार सिंह ने शुभारंभ किया।सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा निर्वाचन 2022 को लेकर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 5 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा मतदाताओं को प्रशिक्षित करना है। इस विधानसभा चुनाव में वीवीपैट मशीन का उपयोग किया जाएगा। आप सभी इसकी तकनीकी और व्यवहारिक पहलुओं की जानकारी अच्छी तरह से प्राप्त करेंगे। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि उम्मीद है कि आप मनोयोग से सभी पहलुओं से संबंधित प्रशिक्षण गहनता के साथ पूरा करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम का उपयोग कैसे होता उसे बताया गया ।कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारी नवनीत गौयल ने भी निर्वाचन से संबंधित विभिन्न जानकारियां दीं। वही प्रशिक्षण के दौरान पहुची ब्लाक प्रमुख संध्या लोधी ने मास्टर ट्रेनरों से ईवीएम प्रशिक्षण की जानकारी ली। इस अवसर पर तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह , प्रशिक्षण अधिकारी राजकुमार ओझा, किशनवीर सिंह एवं तहसील जसराना का समस्त स्टॉप मौजूद रहा।