Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » DM व SP ने EVM व वीवीपैट प्रशिक्षण शिविर का लिया जायजा

DM व SP ने EVM व वीवीपैट प्रशिक्षण शिविर का लिया जायजा

Kanpur Dehat: जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लगे ईवीएम व वीवीपैट प्रशिक्षण शिविर में पहुंचकर जायजा लिया। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक से ईवीएम व वीपीपैट में वोट डालने की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के पहले मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट इस्तेमाल के बारे में बताया जा रहा है। कलक्ट्रेट सहित विभिन्न मतदान केंद्रों पर शिविर लगाए गए हैं। मतदाता इन मशीनों से वोट डालने की प्रक्रिया जान सकेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न मतदान केंद्रों पर शिविर लगाए गए हैं। शिविर में मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट के इस्तेमाल की जानकारी दी गई। अवैध वोट डलवाकर भी दिखाया गया। प्रशिक्षकों ने आश्वस्त किया कि जहां आप वोट दे रहे हैं, वहीं पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षक से कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट में वोट की प्रक्रिया की जानकारी दे एवं जागरूक करें। इस मौके पर अधिकारीगण व कर्मचारी, प्रशिक्षक आदि मौजूद रहे।