हाथरस। थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी किए हुए 19 कारतूस 32 बोर, आभूषण व 15 हजार 500 रूपये, अवैध असलाह-कारतूस व छुरा बरामद किए गए हैं। कोतवाली सदर परिसर में आज आयोजित प्रेस वार्ता में सीओ सिटी रुचि गुप्ता द्वारा खुलासा करते हुए बताया गया कि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 19 कारतूस 32 बोर, 4 चूडी सोने की,1 लांग मय फूल सोने की, 8 सिक्के चांदी, 3 जोडी पायल, 5 जोडी विछिया चांदी, एक सिलाई मशीन, एक पैन्डल (टूटा हुआ), 5 बूंदा सोने के, 15 हजार 500 रूपये, 1 तमंचा व 1 कारतूस 315 बोर, 3 छुरा बरामद किये हैं।
ज्ञात हो कि गत 27 दिसम्बर को सौरभ खंडेलवाल निवासी सुदीप कालौनी द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर से नगदी, आभूषण आदि सामान चोरी कर ले गये हैं तथा 3 जनवरी को लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय से सेवानिवृत्त रामबाबू गुप्ता निवासी गणेश सिटी कालोनी फेस-1 कलवारी रोड द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी की अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से आभूषण, 68 हजार रूपये व रिवाल्वर के 40 कारतूस आदि चोरी कर ले गये हैं। गत 12 जनवरी को वादिया पूनम निवासी सीमा उपाध्याय नगर द्वारा वादिया के घर से आभूषण आदि सामान चोरी कर ले गये हैं। जिसके संबंध में प्राप्त तहरीरों के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा घटनाओं के शीघ्र खुलासे व बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया था। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी की घटना करने वाले 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिर बदमाशों से की गई पूछताछ में जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि हम लोग मिलकर दिन में बंद मकानों की रैकी करने के उपरान्त रात्रि में चोरी की घटना घटित करते हैं तथा जो भी पैसा, सामान आदि मिलते हैं उनको बराबर बांटकर अपना जीवन यापन करते है। बदमाश राजा, सलीम उर्फ रवि व जुगेन्द्र शातिर किस्म के अपराधी हैं जो पूर्व में गिफ्तार होकर जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों ने पुलिस को अपने नाम टिन्कू पुत्र भंवर सिंह, सलीम उर्फ रवि पुत्र रवेन्द्र, जुगेन्द्र पुत्र रामप्रसाद, राजा पुत्र जगदीश निवासी ग्राम अईयापुर कलाँ बताए हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई जयप्रकाश यादव, रामसरन, राजेश कुमार, सिपाही अभिमन्यु, रिन्कू सिंह शामिल थे।