फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमित भारद्वाज, सहायक निदेशक डॉ वीएल शर्मा एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश प्रकाश आगरा के आगमन पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा ने बुके देकर अभिवादन किया। इस दौरान विश्वविद्यालयीय परीक्षा एवं नई शिक्षा नीति द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम एवं उससे जुड़े विविध पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त अनुदानित महाविद्यालयों के स्ववित्त पोषित शिक्षक समुदाय के विनियमितीकरणके संदर्भ में प्राचार्या ने अपनी बात रखी। जिस पर उन्होंने अपनी गहनता से परिपूर्ण समीक्षात्मक टिप्पणी देकर उनके भावी भविष्य में स्वर्णिम अवसर प्रदान करने का आश्वासन दिया है।