Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जहरीली शराब के मामले में बड़ी कार्यवाही पुलिस व आबकारी विभाग के कई अधिकारी निलंबित

जहरीली शराब के मामले में बड़ी कार्यवाही पुलिस व आबकारी विभाग के कई अधिकारी निलंबित

‘जिला प्रशासन ने एक खास ब्रांड के शराब को न पीने के लिए की अपील, हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी’

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।जनपद के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से लगभग 10 लोगों ने अब तक अपनी जान गवाई है।जहरीली शराब को लेकर कुछ चश्मदीदों ने अहम जानकारी प्रदान की है। चश्मदीदों की मानें तो ठेके की शराब की शीशी से केरोसिन की बदबू आ रही थी। लेकिन पीने वालों ने खूब जमकर पिया।वहीं कुछ लोगों ने शराब से अलग तरह की दुर्गंध आने पर उसको फेंक भी दिया था। हालांकि पूरे मामले को लेकर अभी भी गहनता से जांच चल रही है। जिसमें आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर घटनास्थल का जायजा लिया है। घर के पास कूड़े के ढेर में पड़े बोतल गिलास इत्यादि का सैंपलिंग किया गया है। एक खास ब्रांड की शराब ना पीने की जिला प्रशासन ने अपील भी की है। जिला प्रशासन ने शराब से हुई मौतों को लेकर देसी शराब का सेवन न करने की हिदायत देते हुए वेंडीज ब्रांड को जानलेवा शराब बताया है। साथ ही इस ब्रांड की शराब का सेवन करने वालों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर जांच कराने की सलाह दी गई है। साथ ही प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन नंबर 053522033020 , 9454418979,9454418981 जारी करते हुए इस पर संपर्क करने की भी अपील की है।

डीएम और एसपी ने अधिकारियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

सरकार ने जिला प्रशासन को नकली शराब की आपूर्ति में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन पर “आईपीसी और आबकारी कानूनों” की कड़ी धाराओं के अलावा “एनएसए” और “गैंगस्टर अधिनियम” के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
जहरीली शराब के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने आबकारी अधिकारी,इंस्पेक्टर और सिपाहियों को निलंबित कर दिया। जबकि पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मामले में लापरवाही बरतने को लेकर महाराजगंज कोतवाल, थुलवासा चौकी इंचार्ज सहित बीट के चार सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं आबकारी विभाग के अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रायबरेली और आसपास के जिलों में सिर्फ टेट्रा पैक देशी शराब की बिक्री की जाएगी। स्थानीय पुलिस विभाग के छः अधिकारी और आबकारी विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।