ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एन.टी.पी.सी. ऊंचाहार में 73 वां गणतंत्र दिवस पूरे जोश के साथ मनाया गया। ध्वजा को फहराने वाले मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के कोषाध्यक्ष आर.पी. बाथम ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत के विकास में हर व्यक्ति को अपना शत प्रतिशत योगदान देना चाहिए। प्रधानाचार्य बाल कृष्ण सिंह ने मुख्य अतिथि का परिचय एवं स्वागत कराने के साथ-साथ विद्यालय की उपलब्धियों को भी गिनाया। हिंदी विषय के प्रवक्ता दुर्गेश चंद्र पांडेय ने प्रखर राष्ट्रवाद की वकालत करते हुए कहा कि भौगोलिक आजादी तो हम प्राप्त कर चुके हैं जिसे सुरक्षित रखने के साथ-साथ आर्थिक और वैचारिक आज़ादी हमें प्राप्त करनी होगी। अंग्रेजी के प्रवक्ता आचार्य अमर सिंह ने कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र को संपन्न बनाने का प्रयास हम सबको करना चाहिए। जोशीला जय गान आचार्य जय सिंह तथा संचालन एवं आभार शशि भूषण मणि तिवारी ने किया । समस्त कार्यक्रम में कोरोना नियमों का विशेष ध्यान रखा गया।