Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जो किसान की बात करेगा वही देश पर राज करेगा- ठा0 भानू प्रताप सिंह

जो किसान की बात करेगा वही देश पर राज करेगा- ठा0 भानू प्रताप सिंह

इटावा।भारतीय किसान यूनियन (भानू ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के जनपद आगमन पर आज भदावर कॉलोनी में एक किसान यूनियन की जनपद बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें उन्होंने देश भर के किसानों का प्रतिनिधित्व करते हुए वहाँ उपस्थित किसानों के समक्ष अपने संगठन की बातों को रखा और कहा कि, देश मे चले किसान आंदोलन के बाद केंद्र सरकार से उनके संगठन ने सीधे मांग रखी है कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार द्वारा एक किसान आयोग का गठन हो जिसका अध्यक्ष भी केवल किसान ही हो और उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है उसका उचित मूल्य किसानों को उचित समय पर मिले और जो भी किसान अपने परिवार के भरण पोषण या खेती पर कर्ज के दबाव में आकर आत्महत्या कर लेते है उन सभी के परिवारों को ₹10000 धनराशि की सहायता आजीवन भी दी जाए। इसी के साथ उन्होंने किसानों से जुड़ी विभिन्न मांगों व मुद्दों को उठाते हुए उन्होंने कहा कि, जो भी किसान आयोग बनेगा उसमें हमारी यही शर्त है कि उस आयोग के सभी सदस्य सिर्फ और सिर्फ किसान ही रहेंगे। इसके सिवा कोई भी राजनीतिक दल या कोई भी अधिकारी उस आयोग का सदस्य नहीं बनाया जाएगा । उन्होंने खुशी जताई कि अभी हाल ही में हुए बड़े किसान आंदोलन के बाद केंद्र सरकार जागी है और उसने किसानों की सुध लेने के साथ ही किसान आयोग के गठन करने पर अपना आश्वासन भी दे दिया है तो उम्मीद है कि आने वाले भविष्य में एक किसान आयोग का केंद्र सरकार के माध्यम से गठन अवश्य किया जाएगा। आज की बैठक में जनपद इटावा से भारतीय किसान यूनियन (भानू) के नए पदाधिकारियों को भी जोड़ा गया और कई पदाधिकारियों को उनके मनोनयन पत्र भी सौंपे गए जो निम्न प्रकार से हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष- ठाकुर भानुप्रताप सिंह राष्ट्रीय मख्यमहासचिव- देशराज भगत जीप्रदेश संगठन मंत्री – विपिन सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष इटावा- प्रकाश त्रिपाठी मीडिया प्रभारी कानपुर मण्डल ,सहमीडिया प्रभारी कानपुर मण्डल प्रमुख रहे।