Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवक व युवती ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

युवक व युवती ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

फिरोजाबाद। जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत एक युवती व एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। शिकोहाबाद क्षेत्र के कटरा मीरा निवासी देवेन्द्र (38) पुत्र राधेश्याम ने मंगलवार को किन्ही कारणों के चलते घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। चीख पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। वही थाना दक्षिण क्षेत्र के कोटला पजाबा निवासी काजल शर्मा (25) पुत्री अजीप कुमार ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल लायी है।