Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं की हत्याओं के विरोध में निकाला मौन मार्च

हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं की हत्याओं के विरोध में निकाला मौन मार्च

हाथरस। मां भारती की सेवा करने वाले हिंदूवादी कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या के विरोध में हिन्दू समाज के लोगों ने तालाब चौराहा स्थित पुरानी कलेक्ट्रेट से काली पट्टी बांध कर मौन मार्च निकाल कर विरोध दर्ज कराया। मौन मार्च में हिंदूवादी संगठनों व सामाजिक संगठनों के लोग भारी संख्या में शामिल थे।
मौन मार्च शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुये घंटाघर पर शांति पाठ करने के बाद समापन हुआ। इससे पूर्व हिंदू समाज के लोग पुरानी कलक्ट्रेट पर एकत्रित हुये। सभी ने मृतक हिन्दू कार्यकर्ताओं की आत्माओं की शांति के लिये 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत बाजुओं पर काली पट्टी बांध कर मौन जुलूस पुरानी कलक्ट्रेट से प्रारंभ होकर रामलीला ग्राउंड, सरक्यूलर रोड, अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग, चक्की बाजार, नयागंज, नजिहाई बाजार होते हुये घंटाघर पर पहुँच कर समापन हुआ। हत्याओं से आक्रोशित हिन्दू समाज के लोग शांत होकर चल रहे थे। मौन जलूस शहर के प्रमुख चौराहों पर दो मिनट रूक-रूक कर फिर आगे बढ़ा।इससे पूर्व कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुये प्रमुख समाजसेवी डॉ. यू.एस. गौड़ ने कहा कि हिंदू समाज के राष्ट्र विरोधी तत्व एवँ हिन्दू विरोधी मानसिकता के तत्व हिन्दू समाज को तोड़ने एवँ डराने का षडयंत्र कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे षडयंत्र पहले भी रचते रहे हैं लेकिन हिन्दू समाज को तोड़ने को ऐसे लोगों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं हुये हैं। उन्होंने कहा कि हत्यारे जल्द पकड़े जायेंगे और कानून उन्हें सजा देगा।
जुलूस में शहर के डॉक्टर, अध्यापक, समाजसेवी विभिन्न समाजों के संगठनो के प्रमुखों के अलावा महिलायें एवँ गणमान्य शामिल थे।
मौन मार्च में डॉ. पी. पी. सिंह, अध्यापक संजीव सेंगर, जय शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण वार्ष्णेय, समाजसेवी सुनीत आर्य, उद्योगपति दुर्गेश गुप्ता, नवनीत गौतम, हर्षित बजरंगी, रवि प्रताप सिंह, टिंकू राना, मनोज अग्निहोत्री, सभासद वीरेंद्र माहौर, राज मिश्रा, अंकुर, भानु, दीपक, अनिल गुप्ता, रमन बिहारी, उषा पाठक, शालिनी पाठक, अनु विमल, नगर प्रचारक चंद्रशेखर, मनोज अग्निहोत्री, शिव शंकर गुलाटी, अरविंद दिवाकर, नीरेश कुमार सिंह आदि शामिल थे।

Reported by : Niraj Chakrapani