कानपुर देहात । जिला पंचायत अधिकारी नमित शरण ने बताया कि जनपद में आवारा घूम रहे गौवंशों हेतु अस्थाई बाढ़े का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे आवारा गौवंशों को उनमें संरक्षित किया जा सके, इसके लिए सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं पूर्ण की जा रही है, गौवंशों हेतु हरा चारा, पानी, चोकर इत्यादि की भी व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि किसानों की फसलों के नुकसान से बचाया जा सके और सड़कों में गौवंशों के घूमने से हो रही दुर्घटनाओं से निजात दिलाया जा सके, इसके लिए सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं की जा रही है।