ऊंचाहार, रायबरेली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण की मतदान प्रक्रिया आज संपन्न हुई। समाज के हर वर्ग हर समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। परंतु इस बार देखा जाए तो मुस्लिम समुदाय की सियासत दिन पर दिन बदल रही है। कुछ पार्टियों के लिए मुसलमान वोंट सत्ता की कुर्सी के लिए रास्ता बनाती है। मुस्लिम समुदाय की जो नई पीढ़ी है वह पढ़ी-लिखी है और उसकी सोच देश और समाज की तरक्की पर निर्भर करती है। चुनाव के माहौल के दरमियान राजनीतिक पार्टियां और मुस्लिम वोटर दोनों ही यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि किसके साथ चलें या किस को साथ लेकर चलें। फिलहाल जनता अभी कुछ बोल नहीं रही है। जनता की खामोशी चुनाव में वोट की चोट करेगी और परिणाम घोषित होने के बाद ही अंदाजा लगाया जा सकता है। बताते चलें कि नगर पंचायत ऊंचाहार की अध्यक्षा शाहीन सुल्तान ने आज दोपहर नगर के मतदान केंद्र में जाकर अपने मत का प्रयोग किया। मतदान करने के पश्चात नगर पंचायत अध्यक्षा ने नगर पंचायत क्षेत्र में रहने वाले नगर वासियों तथा मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नगर वासियों के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों से भी अपील कि ऊंचाहार विधानसभा में अपने मतदान का प्रयोग करें और जनपद के अंदर अन्य विधानसभा की अपेक्षा ऊंचाहार विधानसभा के मतदान प्रतिशत को बढ़ाएं। इस बीच नगर पंचायत अध्यक्षा के साथ कई महिलाओं ने लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए अपने मत का प्रयोग किया। नगर पंचायत अध्यक्षा ने जन सामना संवाददाता से बात करते हुए कहा कि देश में मुस्लिमों के हालात बदलने के लिए शिक्षा व्यवस्था को बेहतर किया जाए। राजनीतिक पार्टियों द्वारा की जाने वाली सियासत तो देश की तरक्की के नाम पर होनी चाहिए न कि धर्म, जाति के नाम पर।
Reported By : Pawan Kumar Gupta