Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बजबजाती नालियों व गंदगी से लोग परेशान, सांस लेना दुश्वार

बजबजाती नालियों व गंदगी से लोग परेशान, सांस लेना दुश्वार

कानपुर। एक तरफ मौसम में बदलाव के चलते बीमारियाँ फैलने की आशंका बढ़ जाती है तो दूसरी ओर स्थानीय जन प्रतिनिधियों व जिम्मेदार अधिकारियों की नजरअन्दाजी के कारण वार्ड-70 के बर्रा-कर्रही की गुंजन विहार कालोनी बस्ती की नालियाँ इन दिनों बजबजा रहीं हैं। नालियाँ खुली होने के चलते कूड़ा-कचरा इकट्ठा हो गया और पानी का बहाव रुक गया है। इसके चलते नालियों में पानी में सड़ान्ध पैदा हो रही है। पवन सविता, मोनू कुशवाहा, निर्मल तिवारी, बबलू राजपूत सहित आस पास के अनेक लोगों ने बताया कि कई वर्षों से क्षेत्र के नाले- नालियों की सफाई नहीं हुई है। नालियाँ पूरी तरह से जाम हो गई हैं और उनसे बदबू आती है। सांस लेना दुश्वार हो गया है।इस बारे में जब क्षेत्रीय जेई समीर यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि मौके पर जाकर समस्या को देखूंगा और उसे हल कराने का प्रयास करूंगा।