ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के सवैया धनी गांव निवासी अध्यापक के घर से अज्ञात चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए हैं। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
उक्त गांव निवासी छोटेलाल ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया है कि कुछ समय से सवैया धनी स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास मकान बनाकर परिवार समेत निवास कर रहा है। गांव वाले मकान में घर का कोई ना कोई व्यक्ति जाकर साफ सफाई का कार्य कर वापस लौट आता है। सोमवार की सुबह सफाई करने के उद्देश से जब उसकी पत्नी घर गई तो, घर के मुख्य द्वार का दरवाजा खुला देख उसके होश उड़ गए। आरोप है कि पत्नी ने अंदर जाकर देखा तो लोहे की अलमारी भी खुली हुई पड़ी थी। जिसमें गले का हार, कान के बाला, पायल, बिछुआ आदि रखे सोने चांदी के आभूषण तथा चालीस हजार रुपए नकदी गायब थे। जिसके बाद पत्नी वहां से वापस लौट आई और परिजनों को बताई। जिसके बाद अध्यापक छोटे लाल ने कोतवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Reported By: Pawan Kumar Gupta