Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने मतगणना हेतु सभी तैयारियाँ करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने मतगणना हेतु सभी तैयारियाँ करने के निर्देश

कानपुर। 10 मार्च को होनी वाली मतगणना की समस्त तैयारी युद्ध स्तर पर पूर्ण की जाए। स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल समस्त चबूतरों तक ईवीएम को लाने ले जाने हेतु बैरिकेडिंग की जाए। 10 मार्च को बिना पास के किसी भी व्यक्ति की इंट्री नही होगी। मतगणना वाले दिन यातायात व्यवस्था सुगम रहे, इसके लिए प्लांनिग कर ली जाए। 24 घण्टे 3 लेयर में पुलिस, पीएसी तथा सीआईएसएफ के जवानों द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच 64 सीसीटीवी कैमरो से भी 10 विधानसभाओ के स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने नौबस्ता गल्ला मंडी की सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना की तैयारियों का जायजा लेते हुए निर्देश दिये। उन्होंने सभी विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। यहां पर तीन लेयर से कड़ी सुरक्षा की जा रही थी। पहले पुलिस , दूसरे पीएसी तथा तीसरे लेयर में सी पी एम एफ के जवानों द्वारा सुरक्षा की जा रही थी। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम के समस्त 64 सीसीटीवी कैमरो से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को प्रशासन द्वारा जारी पास से ही मंडी में प्रवेश दिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुगम यातायात के लिए प्लांनिग करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम को लाने ले जाने तथा अन्य सुरक्षा व्यवस्था से सम्बंधित बैरिकेडिंग समय से युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

Reported by: Prabhat Gupta