Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कावड़ियों की सेवा में लग रहे शिविर

कावड़ियों की सेवा में लग रहे शिविर

हाथरस। कल 1 मार्च को पूरे देश भर में महाशिवरात्रि का पर्व जहां भारी धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। वहीं महाशिवरात्रि पर्व भगवान भोलेनाथ का विशेष दिन होने के कारण इस दिन भगवान शिवजी की हर भक्त आराधना करते हुए पूजा-अर्चना करता है और शिवरात्रि पर्व को लेकर भक्तों में भारी जोश व उत्साह है। जबकि गंगा घाट सोरों से शिव के जलाभिषेक के लिए कावड़ यात्रा भारी जोर शोर से चल रही है और कावड़ियों की सेवा हेतु जगह जगह पर तमाम शिविर आयोजित कर भक्त कांवरियों की सेवा कर रहे हैं और पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पिछले कई दिनों से शूकर क्षेत्र गंगा घाट सोरों से प्रतिदिन हजारों लाखों काबड़ियां कावड़ यात्रा लेकर जा रहे हैं और कल महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेकर आ रहे हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर कांवर लेकर आ रहे कांवरिया नाचते गाते बैंड बाजा व डीजे की धुन पर थिरकते हुए कांवर लेकर जा रहे हैं। गंगा घाट शूकर क्षेत्र सोरों से कावड़ लेकर आ रहे कांवरियों की सेवा के लिए तमाम भक्तों द्वारा जगह-जगह पर सड़क किनारे शिविर लगाए गए हैं। जहां पर कांवरियों के रुकने, विश्राम करने, भोजन, नाश्ता, दवाई, दूध के इंतजामों के साथ-साथ उनकी कावड़ को साधने आदि की व्यवस्था की गई है।
इसी क्रम में सिकन्द्राराऊ रोड पर चौबे वाले महादेव के सामने दुर्गेश वाटिका पर समाजसेवी युवाओं द्वारा कांवरियों की सेवा की जा रही है। कावड़ियों के लिए प्रवीण कुमार गोयल कपड़े वाले, अमित गोयल, अनुराग गोयल, पीयूष अग्रवाल, रोबिन वार्ष्णेय तेल वाले, पवन प्लास्टिक वाले, सुलभ गर्ग पिंकी हवाई चप्पल वाले, हिमांशु अग्रवाल दाल वाले, चिराग किराने वाले, अनुज अग्रवाल घी वाले आदि तमाम लोग लगे हुए हैं। जबकि मेंडू रोड पर ही निस्वार्थ सेवा संस्थान रोटी बैंक द्वारा भी कांवरियों की सेवा के लिए शिविर लगाया गया है जहां पर कांवरियों की सेवा के लिए निस्वार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, टिंकू राना, नीरज गोयल, प्रतीक अग्रवाल सीए, हिमांशु गौड़, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, सारांश टालीवाल, शुभम मित्तल, सुभाष उपाध्याय, ध्रु कोठीवाल, प्रेम पोद्दार, अमन बंसल, जय अरोड़ा, रितिक बंसल, बंशी जालान आदि तमाम सदस्य व पदाधिकारी लगे हुए हैं।
कावड़ यात्रा के भारी धूमधाम से चलने पर कांवरियों की सेवा में मेंडू रोड पर लगे शिविर का हाथरस विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ब्रजमोहन राही एडवोकेट द्वारा उद्घाटन किया गया और अपने हाथों से कांवरियों की सेवा भी की गई। इस मौके पर उनके साथ लल्लन बाबू एडवोकेट, वीरपाल सिंह आदि तमाम लोग मौजूद थे। जबकि कांवरियों की सेवा व सुरक्षा में जहां पुलिस प्रशासन लगा हुआ है वहीं कोतवाली सदर क्षेत्र की मुरसान गेट पुलिस चौकी के प्रभारी सुबोध मान द्वारा भी कांवरियों की सेवा करते हुए कावड़ियों के विश्राम करने के दौरान उनकी काबड़ों को साध गया और कावड़ियों की सेवा की गई।