Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक कार्यों का बहिष्कार,निकाला मौन जुलूस

अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक कार्यों का बहिष्कार,निकाला मौन जुलूस

हाथरस। डिस्ट्रिक्ट बार एसोशिएशन द्वारा आज अपने आन्दोलन के तहत मौन जुलूस निकाल अपना विरोध जताया गया। अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांध रखी थी और डीजे, सीजेएम व जेएम कोर्ट को छोड़कर अधिवक्ता वादकरियों के हितार्थ लगे हुये थे। डिस्ट्रिक्ट बार एसोशिएशन द्वारा अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर आज न्यायालय परिसर में मौन जुलूस निकाला और सभी भ्रमण करते हुए जिला कोर्ट के समक्ष पहुँचे और न्याय व वादकारियों के हित में अधिकारियों से मांग की। पहले अधिवक्ता बार रूम में एकत्र हुए और फिर हाथों में काली पट्टियां बांधकर मौन जुलूस में तब्दील हो गये। अध्यक्ष यज्ञदत्त गौतम व सचिव राधामाधव शर्मा का कहना है कि अधिवक्ताओं का अपना एक अलग सम्मान है और उसको कहीं ठेस नहीं पहुंचने दी जायेगी। अगर अधिकारी बार-बैंच के मध्य तालमेल में सहयोग करेंगे तो बार भी वादकारियों के हितार्थ इसमें पूर्ण सहयोग करेगी।