Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मंदिरों में किया जलाभिषेक

महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मंदिरों में किया जलाभिषेक

गंगा घाट और क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिर के परिसर में लगे मेले का श्रद्धालुओं ने लिया आनंद

रायबरेली।  दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर महाशिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और श्रद्धालुओं ने गंगा जी से जल भर कर गोकना घाट सहित क्षेत्र के बूढ़े बाबा मंदिर, मिर्जापुर एहारी, गौरी शंकर बाबा हमीरपुर बड़ागांव सहित क्षेत्र के तमाम मंदिरों में जलाभिषेक किया और मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगेश्वर बाबा गरीबदास मंदिर पर रुद्राभिषेक, महाआरती, दीप दान कर मां गंगा व बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई। उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने अपने-अपने परिवार के कल्याण व सुख समृद्धि की कामना की।घाट पर लगी हटिया के मेले में जलेबी और चाट के लोगों ने मजे लिए। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा लोगों को मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने तथा जल संरक्षण करनेऔर कोरोना के नियमों का पालन करने,मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील माइक द्वारा लगातार किया गया। संस्था के सचिव पंडित जितेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि आज की महाशिवरात्रि 30 वर्षों बाद पड़ी है।
आज के दिन शिव परिवार की पूजा करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है, दुख दरिद्रता का नाश होता है, निश्चित ही आप सपरिवार शिव पूजन करें आपकी समस्त मनोकामना पूर्ण होगी। उक्त अवसर पर योगेंद्र सिंह, हरिश्चंद्र कौशल, गिरिजेश कुमार, अर्पित कुमार, सोमेश कुमार , सूरज कुमार, जग प्रसाद गुप्ता , राजेश कुमार, जगदीश प्रसाद शिवराज सैनी राम मनोहर आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

Reported by: Pawan Kumar Gupta